उमरिया।-जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर बाघ के हमले की दुखद खबर सामने आई है। शुक्रवार की सुबह मानपुर बफर परिक्षेत्र के ग्राम राखी से सटे जंगल में निस्तार के लिए गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की निवासी 38 वर्षीय गीतांजलि यादव रोजाना की तरह सुबह जंगल की ओर गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पार्क के संयुक्त संचालक पी.के. वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच जारी है।