उमरिया।जिला मुख्यालय में संचालित किड्डस जांन प्लेस्कूल में विगत वर्षो कि भाति ईश वर्ष भी बच्चो के मनोरंजन के लिये कार्यक्रम आयजित किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें शिक्षकों के द्वारा बच्चों को खेल खिलाया गया और खेल में बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय छात्र छात्राएं को विजेता बनाया गया विजेता विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं दिव्यराजसिंह , रितिका सिंह , भूमिजा गौतम , मंतशा खान ,स्वाति विश्वकर्मा ,सुधीर कोल , अदिश्री तिवारी ,रुद्र शुक्ला ,कुशाग्र सिंह परिहार ,सृष्टि रजक ,अभिउदय राय, वीर शुक्ला , लक्ष्मीनाराय न राय, ज़ैद खान ,भव्यांशी सिंह ,अनुष्का राय , वरदान बर्मन , अनुराग सिंह ,रितेश सिंह ,अनुरुद्ध यादव ,पूनम रजक , नीरज सोनी ,कनिका राय ,अनन्य गुप्ता ,अंश शुक्ला , साक्षी बर्मन ,गगन गुप्ता , विजय सिंह ,कनक गुप्ता , वंश गुप्ता , सर्विल खटीक , कन्हैया बर्मन , कनिष्का रजक ,रिसिमा तिवारी ,अदिति सिंह ,अंशिका शुक्ला , गुलाम ,विवेक बैगा , रोली उपाध्याय , कृति बर्मन , कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक व प्राचार्य उपस्थित थे
किड्स जॉन प्ले स्कूल उमरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्पोर्ट डे मनाया गया